IMEI NUMBER
- क्या आप जानते है IMEI नंबर से क्या क्या हो सकता है ?
आज आप जानेगें IMEI नंबर के बारे में आज के तारिक में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता है
और हर मोबाइल में एक 15 डिजिट का IMEI नंबर होता है,
चाहे वो किसी भी कम्पनी का हो, आप बिना IMEI नंबर का मोबाइल नही चला सकते
IMEI नंबर एक IDENTITY होता है मोबाइल का जिससे मोबाइल की जानकारी लेने में काम आता है,
IMEI NUMBER से आप क्या क्या कर सकते है चलये जानते हैं –
- IMEI नंबर के मदद से खोया हुवा फ़ोन को ट्रैक कर के असानी से अपना मोबाइल फ़ोन खोज सकते है
- IMEI नंबर के मदद से आप मोबाइल फ़ोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते है, अभी मोबाइल कहा पे है चाहे वो दुनिया का किसी भी कोना में क्यू न हो,
- कभी कभी रस्ते में कहीं आते-जाते समय मोबाइल कहीं पे गिर जाता है या खो जाता है, ऐसे में आप अपने मोबाइल के IMEI नंबर के सहेयता से आप अपना फ़ोन आसानी से ट्रैक कर सकते है
- IMEI नंबर के मदद से पता कर सकते हैं कि मोबाइल मे कोन सा कंपनी का SIM CARD USE हो रहा है , और कोन सा नंबर यूज़ हो रहा है !
आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे चेक करते है चलये जानते हैं
चाहे वो किसे भी कंपनी का हो आप उसको असानी से चेक कर सकते हैं
सिर्प आप अपने मोबाइल में DIAL करें *#06# और आप के मोबाइल स्क्रीन में IMEI नंबर आजायेगा !
तो दोस्तों आप को ये मेरा पोस्ट कैसा लगा आप कमेन्ट में जरुर बताए !
धन्यवाद ……….