Create Bootable Pen Drive Step By Step
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ Bootable पेन ड्राइव क्या होता है, और इसे कैसे बनाते हैं !
Bootable Pen Drive :- Bootable Pen Drive एक नार्मल पेन ड्राइव होता है जिसे हमें कुछ स्पेशल कमांड के जरये इसे Bootable बना देते है, पेन ड्राइव bootable बन जाने के बाद उस पेन ड्राइव से हम अपने कंप्यूटर को आसानी से फॉर्मेट (Format) कर सकते है ! तो चलये आपको हम बताते है पेन ड्राइव को Bootable बनाने के लिए आपको को क्या करना होगा !
- आपके पास कम से कम 4GB का एक पेन ड्राइव होना चाहये !
- आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम का ISO फाइल होना चाहये ! (ISO फाइल ये कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर होते हैं जैसे – Window-7,window-8, Window8.1, Window-10,Window-11)
- आपके पास एक कंप्यूटर या laptop होना चाहये जिसके माध्यम से आप पेंड ड्राइव को bootable बना सकें !
Step #1. आप अपने कंप्यूटर में command prompt ओपन करें (command prompt करने के लिए serch बार में टाइप करें cmd और इसे Run as Administrator में क्लिक करें और yes पर क्लिक करें !

Step #2. command prompt ओपन हो जाने के बाद पेन ड्राइव को कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा दें

Step #3. उसके बाद कुछ command का इस्तेमाल करते हुए pen ड्राइव को bootable बनायेंगें !
इस कमंड को फ्लो करें :-
diskpart टाइप करें और इंटर प्रेस करें
list disk टाइप करें और इंटर प्रेस करें
select disk 1 टाइप करें और इंटर प्रेस करें
clean टाइप करें और इंटर प्रेस करें
create partition primary टाइप करें और इंटर प्रेस करें
select partition 1 टाइप करें और इंटर प्रेस करें
active टाइप करें और इंटर प्रेस करें
format fs=ntfs quck टाइप करें और इंटर प्रेस करें
assign टाइप करें और इंटर प्रेस करें
exit टाइप करें और इंटर प्रेस करें
exit टाइप करें और इंटर प्रेस करें
Step #4. अब Download किये हुये ISO फाइल की सारी फाइल्स को कॉपी करें और पेन ड्राइव में पेस्ट कर दें !
(Then wherever the ISO file of your operating system is kept, copy it and paste it in the pen drive.)
अब आपका पेन ड्राइव रेडी हो गया है कंप्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट करने के लिए ! अब आप अपना कंप्यूटर में फोर्मेट कर सकते है इकंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिये आप अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे और bootable pen ड्राइव को कंप्यूटर के usb पोर्ट में डाले और f12 बटन दबाये जबतक boot मेनु open न हो जाये अब आप अपने कंप्यूटर को boot करे
boot मेनू में जा के आप pendrive को सेलेक्ट करे auto रिस्टार्ट हो जायेगा आब आप को कुछ नहीं करना है एब आप सेटअप को चलने दे जैसा जैसा स्टेप बताया जा रहा है |
विडियो देखने के लिए निचे दिये गये लिंक में क्लिक करें !!
Thanku
Tell me very well thank you will keep giving information like this
Thank you !!
thanks dear