Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

एक अच्छा इंसान कैसा होना चाहिए ?

अच्छे इंसान को लेकर कई बात मन में सवाल उठता कि एक अच्छे इंसान में क्या खूबियां होनी चाहिए?एक अच्छे इंसान की क्या पहचान होती है। (What are the qualities of a good person)क्या सिर्फ सबके बारे में सोचकर खुद को नुकसान पहुंचाना ही एक अच्छे इंसान की खूबी है?क्या सिर्फ ज्यादा पैसा खर्चा करके दूसरों की मदद करने वाला ही अच्छे इंसान को लेकर कई बार मन में क्या क्या सोचते रहते है.एक अच्छे इंसान की क्या पहचान होती है। (What are the qualities of a good person)

एक अच्छा इंसान कैसा होना चाहिए?

आज एक समय में दूसरों के सुख को ध्यान रखना ही एक अच्छे इंसान की खूबी नहीं है क्यूंकि न तो आप भगवन है न कोई महापुरुष,जो अपनी खुशियां दे एक इंसान जो खुद खुश हो और जिसमे सकारत्मक एनर्जी हो वही दूसरों को भी खुशियां दे सकता है यह बात भी ध्यान रखिए कि अगर आप चाहें कि आप एक अच्छे इंसान बनकर कुछ करना चाहेंगे,तो आपके अपने रास्ते से चलने में रोकेंगी या अपने रास्ते में चलने नहीं देंगी.परन्तु फिर भी अगर आपका दृढ़निश्चय हो तो आप अपने रास्ते में चलने में कामयाब होंगे.

एक अच्छे इंसान में होने वाले खूबियाँ

अब सवाल ये उठता है कि एक अच्छा इंसान कैसे बना जाएँ यहाँ हम कुछ खूबियां बता रहे है आपको एक अच्छे इंसान बनने में सहायक होगी:

  1. सबसे पहले अपने आपको पहचानना चाहिए की अच्छे इंसान होने का मतलब आपमें क्या खूबियां होनी चाहिए.लोगो की नज़रों में किसी और को नुकसान न पहुंचाना ही एक अच्छा इंसान होता है.परन्तु एक अच्छा इंसान होना किसी और को नुकसान न पहुंचाना ही नहीं होता.कभी किसी और को आपको जरुरत भी हो सकती है उदाहरण के लिए अगर सामने एक एक्सीडेंट हो जाता है और ये एक्सीडेंट आपके रीज़न न हुआ हो और आप रोड के सारे नियमों का पालन कर रहे हो,परन्तु फिर भी उस व्यक्ति को आपकी मदद की जरुरत है और आप उस वक्त अगर ऐसा नहीं करते तो यह गलत होगा.एक अच्छा इंसान होना दुसरो की सहयता करने के साथ साथ खुद की सहायता करना भी दर्शाता है,यह आपको ही तय करना होगा की आपकी नज़र में एक अच्छे इंसान में क्या क्या खूबियां होनी चाहिए.
  2. आपकी नज़रों में एक अच्छा इंसान कौन है.एक अच्छे इंसान की खूबियां कौन-कौन सी है यह हम जानेंगे.
  3. आपको अच्छा इंसान बनने के लिए आपको दूसरों के नजर से देखना चाहिए आप दूसरों की मदद करें यदि आप कुछ अच्छा करते हैं तो उसके बदले कुछ पाने की अपेक्षा छोड़ दे.

एक अच्छा इंसान बनने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

आपको अपने आपसे प्यार करने की आदत डालनी चाहिए:

किसी को प्यार तथा खुशियां देने का सबसे अच्छा और पहला तरीका यही है की आप सबसे पहले अपने आप से प्यार करें आप क्या सोचते हैं क्या करना चाहते है आप जो कर रहे हैं उससे आपको अच्छा महसूस होता है और आप दूसरों को खुशियां दे सकते हैं आप खुद की परवाह किये बिना अगर दूसरों के हिसाब से चले तो आप चिड़चिड़े हो जाते हैं और आपने गुस्से की भावना आ जाते हैं और ऐसे स्थिति में आप अच्छे लोगों तक नहीं पहुँच सकते इसीलिए कोशिश कीजिये की आप अपनी मन की बात सुने जो व्यक्ति खुद से प्यार नहीं करता वह दूसरों को खुशियां नहीं दे सकता और वह अच्छा इंसान नहीं बन सकता इसीलिए खुद से प्यार करें.

अपनी तुलना कभी भी दूसरों से न करें

हमेशा याद रखिये की आप एक अलग इंसान है आपकी खुद की कुछ खूबियां हैं भगवान का दिया हुआ उपहार स्वरुप हैं आपको इन सब खूबियों की क़द्र करनी याद रखिये यदि आप खुश होंगे तब ही आप दूसरे लोगों को भी खुश रख पाएंगे अगर आप दूसरों की तुलना करते हैं तो बिलकुल गलत है हो सकता है की वह आपसे बेहतर हूँ या उसमें भी कुछ कमियां हो जो एक अच्छे इंसान में होना चाहिए और हो सकता है आप अपनी तुलना उनसे करके एक बहुत ही बड़ी गलती करते है इसलिए खुद की तुलना दूसरों से न करें अगर आप खुद की तुलना दूसरों से करेंगे तो आपको जीवन में आनंद नहीं मिलेगी याद रखें की आप एक अलग इंसान है.

आप जैसे हैं लोगों के सामने वैसे ही व्यवहार करें

आप जैसे हैं वैसे ही रहकर कोई भी काम करने का कोशिश करें कई बार किसी को फॉलो करने के चक्कर में आप वैसा व्यवहार अपना लेते हैं जिससे आप कभी नहीं किये हूँ ऐसे में आप उन परिस्थितियों में अपनी क्षमता से कम काम कर पाते हैं यदि आप दूसरों को बेस्ट देते हैं तो अपने मुताबिक काम करें किसी को लो करने की कोशिश न करें यह सही नहीं है ऐसे में आप किसी को अपना बेस्ट नहीं दे सकते.

भगवान् से प्राथना करें

आप रोज सुबह उठकर प्राथना करने की आदत डालनी चाहिए इस बात को माने कि जो भी होता है उसका कुछ उद्देश्य होता है यदि आपके साथ कुछ भी गलत हुआ है तो बहुत जल्द कुछ अच्छा भी होगा गलत होने पर किसी और के साथ उससे भी ज्यादा गलत करने की भावना नहीं रखें यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आपको अन्दर से आत्मा को शांति नहीं मिलेगी और आप अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते आप अच्छी तरह से नहीं समझ पाते कि आप क्या चाहते हैं और उसे कैसे हासिल किया जा सकता है तो यकीन मानिए अगर आप भगवन पर विश्वास रखते हैं तथा रोज प्राथना करते हैं तो आप अपनी नकारात्मक सोच से मुक्ति मिल सकती है आपके सभी विचारों से जो भी आपके जो भी मन में चल रहे हैं उसे अलग रखिए और अपने मन की बातें सुनिए उसके बारे में सोचे परन्तु कोई रियेक्ट या फिर न करें अगर आप अपने ध्यान से बाहर आना चाहते हैं तो 10 तक काउंट करें और जब आप अपने आप को क्लीन महसूस करें तब अपना ध्यान तोडें भगवान में आस्था रखने वाले लोग कभी भी गलत विचार अपने मन में नहीं लाते यही कारण है की भगवान में आस्था रखने से अच्छे विचार मन में आते हैं नकारात्मक सोच से आप दूर हो जाते हैं.

छोटे-छोटे परिवर्तन लाएं

आप अपने लिए छोटे छोटे गोल सेट करें और उन्हें पाने की कोशिश करें यदि आप अपने लिए महीने भर में एक चीज परिवर्तन करने के लिए सोचे तथा उसे करने के लिए म्हणत करते हैं तो यह आपके लिए आसान हो जाएगा याद रखिये की कोई भी व्यक्ति रात भर में कुछ भी चेंज नहीं कर सकता इसके लिए आप छोटे परिवर्तन करें.

हर बात और चीज़ों को पॉजिटिव सोचें

हर बात के दो पहलु होते है सकारत्मक और नकरात्मक आप अपने विचार और सोच हमेशा पॉजिटिव रखें अपने लक्ष्य को पूरी ईमानदारी के साथ करने की कोशिश करे ऐसा करने से आप अपना लख्षय मिलेगा सोच अच्छी होनी चाहिए उसके साथ ईमानदारी और कड़ी मेहनत इसलिए आप हमेशा अपने लिए हो या दुसरो के लिए सोच सकारात्मक रखें.

दूसरों के मदद करने के बाद एहसान न जताए

कुछ लोग दूसरों के मदद करने के बाद एहसान जताते है सभी लोगो को बोलते ह मैंने उसका हेल्प किया जब ये बात उस इंसान को पता चलता है तो उसकी नज़र में आपकी छवि गिर जाती है और आप अच्छे इंसान के लायक नहीं रहते हिंदी में एक कहावत है की अगर किसी को दो तो एक हाथ से दूसरे हाथ को पता नहीं लगना चाहिए तो आप भी ये कहावत को फॉलो करे और अच्छे इंसान बनने की कोशिश करे किसी का नज़र से न गिरे.

सच्चाई का साथ दे

यदि किसी का विश्वास है तो दोबारा जल्दी मैसेज नहीं होता और विश्वास पर सच्चाई बोलने में बहुत बड़ी शब्द लगते है. परंतु या हर छोटी जगह पर उतने ही महत्वपूर्ण है जैसे की आप कहीं जा रहे हैं उसी वक़्त आपको कोई कुछ काम करने को बोल रहा है तो आप उसे डालने के बजाय झूठ बोल देते हैं ये यह झूठ बोलने की आदत बना देती है इसलिए ध्यान रहे कि हमेशा जीतना हमेशा आपको भी बात किस तरह सभी बोल सकते हैं जिससे किसी बुरी न लगे और आप अपना काम भी करना ध्यान रहे जब भी आपको अच्छा काम करने जाते हैं तो आपके सामने रस्ते रहते हैं सही और गलत रास्ता ज्यादा आसान होता है परन्तु हमेशा सही आसन क्यूंकि आप पर कोई लोगों का विश्वास होता है यदि एक बार विश्वास टूट जाता है तो दोबारा हासिल नहीं होता है.

सभी को सम्मान करें

सभी सम्मान करना हमारे संस्कार में होती है हम अपने माता पिता से सीखते हैं कि छोटे बड़े की इज्जत कैसे करते हैं यह हमारा कर्त्तव्य है की हमें सभी का आदर करना चाहिए सभी के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए किसी के पीछे उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए जिससे उसे कोई परेशानी हो किसी का पीठ पीछे बुराई नहीं करना चाहिए जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आती है जब आपको फैसला सुनाना होता है उसे समय अपने जीवन के उद्देश्यों का करते हुए हमेशा सच का साथ दें सच में बहुत ताकत होती है और झूठ एक न एक दिन सबके सामने आ जाता है इसलिए सच का साथ दें और सभी का सम्मान करे.

दूसरों की सफलता में खुस रहे

दूसरों की सफलता में खुश रहे किसी के लिए अपने दिल में जलन हुआ ईर्ष्या वाली भावना न रखें किसी की अच्चा या जीत खुशियां मनाने की कोशिश करें अपनी भावनाओं पर काबू करें तथा दूसरों की ख़ुशी में खुश होने की आदत डालें दूसरों की सफलता में उत्सव मनाए किसी के लिए ईर्ष्या अपने दिल में न रखे

अपने गुस्से पर काबू रखें

हमेशा अपनी गलती को स्वीकार करने की आदत डालें कई बार ऐसा होता है की आप अपने गुस्से के कारण अपनी भावनाओं को बताने में सक्षम नहीं होते हैं ऐसी आप अपनी बात लिख कर आसानी से समझा सकते हैं वैसे भी आजकल तो मोबाइल फ़ोन का जमाना है आप आसानी से मैसेज करके भी अपने भावनाओं को बताएं जब भी आप किसी के साथ कोई भी सम्बन्ध में बात कर रहे हो तो हमेशा अपने गुस्से को काबू मे रख कर उसकी बात सुने अगर आप गुस्से में रहते हैं तो आपकी छवि ख़राब होती है इसलिए आप अपने गुस्से को काबू में रखें और खुश रहे

अपने आसपास के सभी लोगों को स्वीकार करने की आदत डालें

अगर आप सोच रहे हैं की अच्छा व्यक्ति होना केवल सच का साथ देना या किसी की मदद करने से नहीं बल्कि आपको एक अच्छे व्यक्ति की तरह अपने आसपास के लोगों को स्वीकार करना भी होता है आपको अपने से बड़ों की आदतों से प्यार देना चाहिए ध्यान रहे की जब भी आप किसी के पास जाएं तो उसके लिंग जाती स्टेटस और पढाई को देखते हुए स्वीकार करनी चाहिए क्यूंकि हर व्यक्ति का अपनी फीलिंग होती है अगर आपके साथ गलत व्यवहार से हो आपको हर्ट भी कर सकते हैं अपने आसपास के लोगों से मिलिए उनके विचारों को समझने की कोशिश करें उनके साथ अच्छा व्यव्हार करें बच्चों को प्यार दे और जो बूढ़े हो चुके हो उन्हें के साथ सम्मान करे यदि आप ऐसा नहीं करते तो आप समाज में अच्छे इंसान नहीं बन सकते लोगों के साथ मिलना बहुत जरुरी है अगर आप लोगों के साथ अपने मन की बात शेयर करते हैं तो आपको अंदर से बहुत खुशी मिलेगी और आप उन लोगों की नजर में एक अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं अकेले रहने से लोग मानसिक स्ट्रेस में आ जाते हैं इसलिए मेरा मानना है कि लोगों के साथ मिलाने से आपके दिमाग भी तंदुरुस्त रहेगा और आप लोगों के मन की बात भी जान सकते है और खुश भी रह सकते हैं.

जब भी आप किसी बात पर विचार करते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

  • आप एक अच्छे व्यक्ति हैं और अपनी एक अलग पहचान है जब भी आप कोई काम करें और गलती हो जाए तो उसे गलती से सीख ले कर आगे बढ़ने की कोशिश करे.
  • आपका अपने परिवार के लिए भी एक कर्त्तव्य है अपने परिवार तथा अपने आप को नुकसान पहुंचा कर आप किसी को मदद नहीं कर सकते
  • यदि आपको एक गलती करते हैं तो उसे पैसों से खरीदने के बजाय आप उसे स्वीकार करते हैं अच्छा है अपनी गलती को हमेशा माने
  • यदि आपके पास पैसा नहीं है तब भी आप किसी को मदद कर सकते हैं अपनी भावनात्मक रूप से की गई मदद पैसों से कई गुना बड़ी होती है इसलिए पैसा नहीं रहने पर भी आप किसी की मदद कर सकते हैं.
  • बुराई के रास्ते पर चलकर किया गया सही कार्य भी गलत होता है इसलिए ध्यान रखें कि हमेशा सच के रास्ते में चले इंसान बुरा नहीं होता उसके द्वारा किये किये गए कार्य इंसान को अच्छा और बुरा बनाता है.

जो व्यक्ति आपको आपके सामाजिक स्तर से न तौलें आपके गुणों की इज्जत करें वही अच्छा है जो बिना शर्त के आपको चाहे वह अच्छा है लोगों के दृष्टिकोण को पढ़ें और अपने विवेक से निर्णय लें यकीं मानिये अच्छे बुरे की पहचानने का नजरिया विकसित करना बहुत मुश्किल है इसमें उम्र और बहुत सा अनुभव लगता है.

हर व्यक्ति अपनी सोच जैसे व्यक्ति के साथ ही मित्रता करना चाहता है यही वजह है कि आपसी तालमेल जिसके साथ रखा जाता है वही इंसान हमारे लिए सबसे हो जाता है और विपरीत सोच वाले को हम बुरा बना देते हैं कोई इंसान बुरा नहीं होता परिस्थितियां बुरा बना देती है उसे बुरा यह कई बार हम लोगों को देखन हो जाता है और विपरीत सोच वाले को हम बुरा बना देते हैं कोई इंसान बुरा नहीं होता परिस्थितियां बुरा बना देती है यह कई बार हम लोगों को देखने की सोच बदल देती है और हमको ऐसा लगता है की सामने वाला व्यक्ति बुरा है बाकि अच्छा इंसान सामान रूप से सामान भाव से सबसे बात करता है सबके हितों की करता है मौका मिलने पर वह प्रयास भी करता है

हम सभी यह जानते हैं कि हमें अच्छे और नैतिक गुण अपनाने चाहिए और एक अच्छा इंसान बनना चाहिए कभी कभी जाने अनजाने हम यह पता लगाने की कोशिश भी किया करते हैं कि क्या हम अच्छे इंसान हैं?क्यूंकि हमें आप अपनी अच्छाइयों और बुराइयों का अंदाज़ा तो होता है लेकिन हालातों और समय की दुहाई देकर हम अक्सर इस और ध्यान देने से कतराते हैं

 

Leave a Comment